कुछ गलत नहीं होता,
कई बार
कुछ सही नहीं होता,
बस इतना होता है,
कि कुछ होता है
सही और गलत से परे।
मैंने सुना है
लोगों से,
जो चीजें अनुकूल हो
वो चीजें सही होती है,
जो प्रतिकूल वो गलत।
पर मैं सोचता हूं,
जो चीजें,
होती होंगी
सही और गलत से परे।
उन्हें क्या कहते होंगे लोग ?
मैंने कभी नहीं सुना।
~ अनुराग अंकुर
No comments:
Post a Comment