Friday, January 16, 2009

सजा

गधा जानवर बड़े काम का,
जीवन जीता पर गुलाम का,
धोबी के डंडे से डरता,
सबसे ज्यादा मेहनत करता,
फ़िर भी कहते लोग गधा है,
सीधेपन की यही सजा है !!!

2 comments:

  1. Gadhe ko bhi ye blog padna chaiye ... Donkeys must be literate.. at least computer literate :)

    ReplyDelete

हम घूम चुके बस्ती-वन में / इब्ने इंशा

हम घूम चुके बस्ती-वन में इक आस का फाँस लिए मन में कोई साजन हो, कोई प्यारा हो कोई दीपक हो, कोई तारा हो जब जीवन-रात अंधेरी हो इक बार कहो तुम म...